आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी देवभूमि द्वारका की जाम खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। इसकी घोषणा तब की गई जब उस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार को है।
गुजरात: आप सीएम उम्मीदवार गढ़वी उतरेंगे जाम खंभालिया से
- गुजरात
- |
- 13 Nov, 2022
गुजरात में आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा आम आदमी पार्टी ने कर दी है। जानिए, उन्हें किस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

केजरीवाल ने 1 दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की आख़िरी तारीख़ से एक दिन पहले रविवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में कहा, 'गुजरात को भगवान कृष्ण की पवित्र भूमि से एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा।