तुर्की के बड़े शहर इस्तांबुल में रविवार शाम को एक व्यस्त बाजार में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोगन ने कहा है कि शुरुआती संकेतों के मुताबिक, इस बम धमाके के आतंकी हमला होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि तमाम एजेंसियां इस हमले के लिए जिम्मेदार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।