पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस के बाद अब एनसीपी में सेंध लगा दी है। गोवा में एनसीपी के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ एनसीपी से इस्तीफ़ा देकर टीएमसी में शामिल हो गए हैं।
गोवा: कांग्रेस के बाद ममता की एनसीपी में सेंध, पूर्व सीएम को तोड़ा
- गोवा
- |
- 13 Dec, 2021
गोवा में तीन महीने के भीतर विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस छोटे से राज्य में हालांकि टीएमसी का कोई आधार नहीं है लेकिन ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से बाहर भी अपना आधार बनाना चाहती हैं।

ममता बनर्जी दो दिन के गोवा दौरे पर पहुंची हैं। ममता की पूरी कोशिश राज्य में सरकार बनाने की है और बीते दिनों में टीएमसी ने यहां अपने चुनाव प्रचार को तेज़ किया है।
ममता बनर्जी से शायद यह उम्मीद एनसीपी मुखिया शरद पवार को भी नहीं रही होगी कि वे उन्हें गोवा में झटका दे सकती हैं। जबकि ममता ने कुछ दिन पहले ही शरद पवार से महाराष्ट्र जाकर मुलाक़ात की थी।