गोवा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया है। लोबो ने कहा कि मतदाताओं ने उनसे कहा है कि बीजेपी अब आम आदमी की पार्टी नहीं रह गई है। लोबो ने हालांकि अभी तक किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की बात नहीं कही है लेकिन यह कहा जा रहा है कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
गोवा: बीजेपी के मंत्री लोबो ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में जाने की चर्चा
- गोवा
- |
- 10 Jan, 2022
माइकल लोबो ने बीते कुछ महीनों में कई बार पार्टी की आलोचना की थी और कहा था कि यह वह पार्टी नहीं है जिसे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बनाया था।

लोबो ने बीते कुछ महीनों में कई बार पार्टी की आलोचना की थी और कहा था कि यह वह पार्टी नहीं है जिसे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बनाया था। लोबो के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी ठीक संबंध नहीं थे।
लोबो ने कहा था कि अब बीजेपी में कार्यकर्ताओं की कोई अहमियत नहीं रह गई है और मनोहर पर्रिकर के करीबी नेताओं को साइडलाइन किया जा रहा है।