तीन महीने पहले टीएमसी में शामिल हुए गोवा के पूर्व विधायक लवू ममलेदार ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। ममलेदार ने कहा है कि टीएमसी सांप्रदायिक पार्टी है और यह वोट के लिए हिंदुओं और ईसाईयों को बांट रही है।
पोंडा सीट से पूर्व विधायक ममलेदर सितंबर के अंतिम हफ़्ते में टीएमसी में शामिल हुए थे लेकिन उनका बहुत जल्द ममता बनर्जी से मोहभंग हो गया।
निश्चित रूप से गोवा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही टीएमसी के लिए यह एक झटके की तरह है।
टीएसमी छोड़ने के बाद ममलेदार ने कहा कि वह सोचते थे कि टीएमसी एक सेक्युलर पार्टी है लेकिन अब वे जान पाए हैं कि यह तो बीजेपी से भी ख़राब है।
एमजीपी से किया है गठबंधन
टीएमसी ने गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन किया है। 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में एमजीपी 9 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
ममलेदार ने कहा कि टीएमसी और एमजीपी चाहते हैं कि ईसाई वोट टीएमसी को मिलें और हिंदू वोट एमजीपी को। उन्होंने कहा कि टीएमसी एक सांप्रदायिक पार्टी है और यह गोवा के धर्मनिरपेक्ष माहौल को ख़राब कर रही है।
फलेरो को सौंपी कमान
ममता ने गोवा में टीएमसी के प्रचार की कमान पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो को दी हुई है। फलेरो गोवा में टीएमसी का विस्तार करने में जुटे हैं। वह राज्य की राजनीति के बड़े चेहरों को टीएमसी के साथ लाने के काम में जुटे हैं।
केजरीवाल भी मैदान में
टीएमसी के अलावा आम आदमी पार्टी भी यहां जोर-शोर से मैदान में उतरी है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार गोवा का दौरा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि टीएमसी और आम आदमी पार्टी यहां कांग्रेस को नुक़सान पहुंचा सकते हैं। आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
अपनी राय बतायें