गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राज्य के एक अहम क्षेत्रीय दल गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी (जीएफ़पी) का साथ मिल गया है। जीएफ़पी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की और मिलकर चुनाव लड़ने की हुंकार भरी।
कांग्रेस को मिला गोवा फ़ॉरवर्ड पार्टी का साथ, मिलकर लड़ेंगे चुनाव
- गोवा
- |
- 1 Dec, 2021
गोवा में सरकार चला रही बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में सीधी टक्कर है लेकिन टीएमसी और आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से चुनाव काफी रोमांचक हो गया है।

अहम बात यह है कि जीएफ़पी इससे पहले बीजेपी के साथ थी लेकिन इस बार उसने कांग्रेस के साथ आना तय किया है। 40 सीटों वाली गोवा की विधानसभा में जीएफ़पी के पास तीन विधायक हैं। जीएफ़पी ने इस साल अप्रैल में एनडीए से नाता तोड़ लिया था।
सरदेसाई ने कहा है कि राज्य की बीजेपी सरकार पूरी तरह भ्रष्ट और तानाशाह है। कुछ दिन पहले जीएफ़पी को तगड़ा झटका तब लगा था जब इसके कार्यकारी अध्यक्ष किरन कांडोलकर टीएमसी में शामिल हो गए थे।