गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत बाबू कवलेकर एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर विवादों में हैं। यह मामला उनके मोबाइल फ़ोन से वाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो डाले जाने का है। विरोधियों ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दी है कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो डाला है। लेकिन उपमुख्यमंत्री ने फ़ोन के हैक किए जाने का दावा किया है और एफ़आईआर भी दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा है कि रात में जब वह सो रहे थे तब बदमाशों ने उनके फ़ोन को हैक कर उस वीडियो को उनसे जुड़े एक ग्रुप में डाल दिया। उन्होंने उन बदमाशों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है।