आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमित पालेकर को गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आगे किया है। आम आदमी पार्टी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के साथ ही गोवा में भी जोर-शोर से चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल ने गोवा के लोगों से मुफ्त बिजली देने, नौकरियां देने और बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने सहित कई बड़े वादे किए हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने सहित कई वादे किए हैं। 40 सदस्यों वाली गोवा की विधानसभा के लिए एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। 

बता दें कि केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब में भी मुख्यमंत्री के चेहरे का एलान किया था। पार्टी ने वहां भगवंत मान के नाम पर दांव लगाया है जो सांसद होने के साथ ही पंजाब में पार्टी के प्रधान भी हैं।