दिल्ली में हुई हिंदू महापंचायत को लेकर पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि दो समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए एक धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की गई। यह आरोप डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और सुदर्शन न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेश चव्हाण के खिलाफ एफआईआर में लगाए गए हैं।
जमानत पर बाहर नरसिंहानंद की जहरीली बयानबाजी जारी, गिरफ़्तारी कब?
- दिल्ली
- |
- 5 Apr, 2022
नरसिंहानंद को हिंदू महापंचायत के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस उसके खिलाफ सख़्त क्यों नहीं है?

एफआईआर में हिंदू महापंचायत के आयोजक और खुद को सेव इंडिया फाउंडेशन का संस्थापक बताने वाले प्रीत सिंह का भी नाम है।
एफआईआर में कहा गया है कि प्रीत सिंह ने ऐसे भड़काऊ वक्ताओं को मंच मुहैया कराया इसलिए उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।