ईडी ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्ति कुर्क कर ली। राउत और उनके परिवार की यह संपत्ति अलीबाग और दादर में है। ईडी ने यह कार्रवाई गोरेगांव के पात्रा चॉल में 1034 करोड़ रुपए के फ्लोर स्पेस इंडेक्स को बेचने में हुई धोखाधड़ी के मामले में की है।
ईडी ने संजय राउत और उनके परिवार की संपत्ति कुर्क की
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Jun, 2022
ईडी ने यह कार्रवाई गोरेगांव के पात्रा चॉल में 1034 करोड़ रुपए के फ्लोर स्पेस इंडेक्स को बेचने में हुई धोखाधड़ी के मामले में की है।

ईडी ने इस साल 2 फरवरी को कारोबारी प्रवीन राउत को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था। प्रवीन संजय राउत के करीबी हैं।