वर्षों पुराना विराट कोहली-अनिल कुंबले का कथित विवाद फिर से सुर्खियों में तब आ गया जब कैग के पूर्व अध्यक्ष विनोद राय ने एक किताब में उस घटना से जुड़े कई तथ्यों का खुलासा किया। यह मामला 2017 का था और तब विराट कोहली कप्तान थे, अनिल कुंबले मुख्य कोच और विनोद राय भारतीय क्रिकेट की कमान संभाल रहे थे। तब सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल में भ्रष्टाचार विवाद के मद्देनज़र विनोद राय को प्रशासकों की समिति यानी सीओए का प्रमुख मनोनीत किया था। उन्होंने क़रीब तीन साल तक इस पद को संभाला था।
विराट ने कहा था- कुंबले से डरते थे युवा खिलाड़ी: विनोद राय की किताब में दावा
- खेल
- |
- 5 Apr, 2022
पाँच साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले के बीच कथित विवाद क्यों सामने आया था? उनके बीच आख़िर किस बात को लेकर गतिरोध था?

विनोद राय ने उस वक़्त के घटनाक्रमों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अपनी पुस्तक 'नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन - माई इनिंग्स इन द बीसीसीआई' में विनोद राय ने कहा है कि 'विराट कोहली ने उनको बताया था कि कुंबले जिस तरह टीम के युवा सदस्यों के साथ काम करते थे उससे वे (खिलाड़ी) काफी डरे हुए रहते थे।'