loader
एसवाईएल नहरः कब बुझेगी हरियाणा की प्यास

एसवाईएल मुद्दा क्या है, हरियाणा के लिए जिन्दगी-मौत का सवाल क्यों

हरियाणा में पानी की उपलब्धता पंजाब के मुकाबले कम है। यही वजह है कि दोनों राज्यों में सतलुज .यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर का मुद्दा जीने-मरने का रहा है। हरियाणा की पैदाइश 1 नवंबर 1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कलम से हुई थी। लेकिन जब हरियाणा अस्तित्व में आया तो राजधानी चंडीगढ़ समेत पानी का मुद्दा और पंजाब के हिन्दी भाषी इलाकों को हरियाणा को सौंपे जाने का मामला लटका रहा। धीरे-धीरे यह राजनीतिक मुद्दा बन गया। चौधरी देवीलाल ने एसवाईएल के पानी के मुद्दे पर चुनाव तक जीता। यह महत्वपूर्ण तथ्य है कि हरियाणा और पंजाब में जब भी विपरीत विचारधाराओं वाली सरकारें होती हैं तो अक्सर यह मुद्दा उठता है और लंबे समय तक बना रहता है। 

ताजा ख़बरें

एसवाईएल का मुद्दा हरियाणा अब भी नहीं उठाता, अगर पंजाब ने पिछले शुक्रवार को चंडीगढ़ उसे सौंपे जाने की मांग विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके न की होती। पंजाब ने यह प्रस्ताव भी पारित नहीं किया होता अगर केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्र शासित चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स न लागू किए होते। पंजाब ने इसे सीधे दखल माना। इसलिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने चंडीगढ़ का मुद्दा उछाल दिया तो हरियाणा ने आज एसवाईएल का मुद्दा उछाल दिया।

एसवाईएल नहर का मुद्दा कई दशकों से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का विषय रहा है। पंजाब रावी-ब्यास नदी के पानी के अपने हिस्से के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहा है, जबकि हरियाणा 35 लाख एकड़ फीट पानी के अपने हिस्से के लिए एसवाईएल नहर को पूरा करने की मांग कर रहा है।

हरियाणा के लिए एसवाईएल का मुद्दा बहुत ही महत्वपूर्ण है। दक्षिण हरियाणा का इलाका किसी नदी के अभाव में नहरी पानी से पूरी तरह वंचित है। एसवाईएल नहर पूरी होने पर इसका सबसे ज्यादा फायदा दक्षिण हरियाणा के भिवानी, चरखीदादरी, मेवात, महेन्द्रगढ़, गुड़गांव की प्यास बुझाई जा सकती है। गर्मी में हर साल गुड़गांव में पेयजल को लेकर प्रदर्शन होते हैं। हालांकि फरीदाबाद भी दक्षिण हरियाणा का पार्ट है लेकिन वहां यमुना का पानी रैनीवेल के जरिए लाकर कुछ हद तक कमी को पूरा किया गया है। इसके बावजूद गुड़गांव के बाद फरीदाबाद भी पेयजल संकट से जूझता रहता है। 

सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ था

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में निर्देश दिया था कि एसवाईएल का निर्माण हरियाणा और पंजाब अपने अपने इलाकों में करें। इस पर किसी तरह का आंदोलन छेड़ने की जरूरत नहीं है। 

इसके बाद दोनों पक्षों ने इस पर चुप्पी साध ली। नहर को बनाने के मुद्दे पर कोई प्रोग्रेस नहीं देखी गई। 

इस संबंध में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान अगस्त 2020 में देखा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर पंजाब को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।15 जनवरी, 2002 को सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि एसवाईएल नहर का निर्माण पूरा किया जाए।

एसवाईएल पर हरियाणा का बहुत स्पष्ट स्टैंड है कि एसवाईएल नहर का निर्माण और पानी की उपलब्धता का आपस में कोई संबंध नहीं है। पानी का आवंटन पानी की उपलब्धता के आधार पर उसी अनुपात के आधार पर किया जाएगा, जैसा 1981 के समझौते में प्रावधान किया गया था।
हरियाणा यह मानता है कि रावी, सतलुज और ब्यास नदियों का पानी पिछले 10 वर्षों से पाकिस्तान की ओर बह रहा था। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने रावी से 0.58 एमएएफ (मिलियन एकड़ फीट) में इस प्रवाह को मात्राबद्ध किया है, जो धर्मकोट में रावी-ब्यास लिंक के निर्माण की वकालत करता है।

हरियाणा का काम पूरा

212 किमी. लंबी इस नहर का 121 किमी. हिस्सा पंजाब से होकर गुजरेगा जबकि बाक़ी 91 किमी. हिस्सा हरियाणा से। हरियाणा वाली तरफ का काम पूरा हो चुका है और पंजाब की ओर से भी काफी काम पूरा हो चुका था। लेकिन 1988-90 के दौरान आतंकवादियों ने नहर बना रहे कई मज़दूरों और इंजीनियरों को गोली मार दी थी। उसके बाद नहर का काम रुक गया था। 
8 अप्रैल, 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एसवाईएल योजना की शुरुआत पंजाब के पटियाला जिले के कपुरई गांव से किया। एसवाईएल की ज़रूरत हरियाणा के किसानों को ज़्यादा थी लेकिन पंजाब के किसान इसलिए परेशान थे कि अगर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल जाएगा तो पंजाब के खेतों के लिए पानी कम पड़ जाएगा।  

विवाद को सुलझाने की दिशा में क़दम बढ़ाते हुए 24 जुलाई, 1985 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष हरचंद सिंह लोंगोवाल के बीच एक समझौता हुआ, जिसके तहत नहर बनाने के लिए पंजाब की ओर से सहमति दे दी गई। लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही आतंकवादियों ने लोंगोवाल की हत्या कर दी थी। 

यह विवाद तब और भड़क गया जब 2004 में पंजाब की तत्कालीन अमरिंदर सरकार ने एक क़ानून बनाकर जल विवाद से जुड़े सभी समझौतों को रद्द कर दिया। इसके बाद शुरू हुआ हरियाणा के लोगों का आंदोलन और दोनों ओर से जमकर बयानबाज़ियां हुईं। हालांकि हरियाणा के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर अदालत ने 2004 के क़ानून को असंवैधानिक बताते हुए यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था। 

देश से और खबरें
अक्टूबर, 2015 में हरियाणा सरकार एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची और इस विवाद के समाधान के लिए संवैधानिक बेंच गठित करने के लिए कहा। नवंबर, 2016 में फ़ैसला हरियाणा के पक्ष में आया। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें