पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भी इमरान खान सरकार से जुड़े घटनाक्रम पर कोई फैसला नहीं सुनाया। बुधवार को भी इस मामले में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तान ने मंगलवार को अंतरिम प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ दायर अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली (पाकिस्तानी संसद) की कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा।

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस (सीजेपी) उमर अता बंदियाल, जस्टिस इजाजुल अहसन, जस्टिस मोहम्मद अली मजहर, जस्टिस मुनीब अख्तर और जस्टिस जमाल खान मंडोखेल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले की वैधता पर आज अपनी सुनवाई फिर से शुरू की।