पाकिस्तान में पीएम इमरान खान को गहरा धक्का लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने संसद में लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करने के फैसले को असंवैधानिक करार दिया। राष्ट्रपति के संसद को भंग करने के फैसले को भी गलत ठहराया।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट आज रात 8 बजे देश में चल रहे संवैधानिक संकट पर अपना फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान यह महत्वपूर्ण टिप्पणी की है कि पाकिस्तान नेशनल असेम्बली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को रद्द करना गलत था। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने ऐसा करके गलत किया है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने एनएससी मीटिंग के बारे में जानकारी मांगी। एनएससी बैठक में इमरान खान ने एक विदेशी पत्र का हवाला देकर कहा था कि विदेशी ताकत उनकी सरकार गिराना चाहती है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने आज देर शाम को साफ कर दिया कि पाकिस्तान संसद में आज जो कुछ हुआ और उसके बाद राष्ट्रपति के आदेश वगैरह अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दायरे में आएंगे। यानी अब सुप्रीम कोर्ट जो आदेश जारी करेगा, वही आदेश लागू होगा। मामले की सुनवाई सोमवार को भी होगी।
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार अल्पमत में आ गई हैं। उसके बहुत सारे सांसदों ने बगावत कर दी है और विपक्ष का दामन थामने को तैयार बैठे हैं। इमरान सरकार इन बागवती सांसदों पर राय लेने सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गई