पाकिस्तान के चीफ जस्टिस (सीजेपी) उमर अता बंदियाल ने बुधवार को पीटीआई सरकार के वकील बाबर अवान से राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की हालिया बैठक की कार्यवाही के बारे में पूछा। जिसमें उस पत्र पर चर्चा की गई थी जिसमें इमरान खान सरकार को गिराने के लिए कथित तौर पर एक विदेशी साजिश का सबूत दिखाया गया था। आज इस मामले में फिर सुनवाई होगी।