पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार का संकट बढ़ता जा रहा है। इतने सारे मसले एकसाथ खड़े हो गए हैं कि राजनीतिक दल से लेकर वहां की अवाम तक गुमराह हो गई है। सरकार का मामला अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। इमरान खान की सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से यह सलाह देने के लिए कहा कि क्या वह अविश्वास मत से पहले प्रधान मंत्री इमरान खान की सत्तारूढ़ पार्टी से असंतुष्टों को आजीवन अयोग्य ठहराने की मांग कर सकती है। सरकार का यह पूछना बताता है कि हालात कहां तक पहुंच गए हैं। अदालत इस पर 24 मार्च को सुनवाई करेगी।



विपक्षी दलों ने इस महीने एक प्रस्ताव पर सरकार को फंसा दिया है। पाकिस्तान राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर सकता है।