जंतर मंतर पर भीड़ नहीं पहुंचे इसके लिए दिल्ली से हरियाणा और यूपी से लगती सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर भीड़ को रोकने के इंतजाम किए गए हैं। एएनआई की खबर में कहा गया है कि दिल्ली से भी बॉर्डर जिले के डीसीपी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस का आधिकारिक बयान है कि उसने धरना स्थल पर आने के लिए किसी को नहीं रोका है।