नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर दिल्ली में हुए दंगों में कई लोगों की जान जा चुकी है। तीन दिन तक लगातार दंगों में जलने के बाद दिल्ली में फिलहाल हालात क़ाबू में हैं। विपक्षी राजनीतिक दल कांग्रेस ने बुधवार को इस मुद्दे पर पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा की अगुवाई में शांति मार्च निकाला था। गुरुवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली दंगों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग की।
दिल्ली दंगा: कांग्रेस ने राष्ट्रपति को दिलाई राजधर्म की याद, अमित शाह को हटाने की मांग
- दिल्ली
- |
- 27 Feb, 2020
कांग्रेस ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वह राजधर्म की रक्षा के लिये अपनी शक्तियों का प्रयोग करें। कांग्रेस ने दंगों को लेकर अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग भी की है।
