दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली दंगों में अपनी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे दंगा भड़काने के आरोपों पर सफ़ाई दी है। उन्होंने कहा कि चाहे वह कोई भी हो हिंसा भड़काने वाले को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने तो यहाँ तक कहा कि यदि कोई आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता उसमें लिप्त पाया जाता है तो उसे दोगुनी सज़ा मिले। हिंसा में 34 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 250 घायल हुए हैं।
ताहिर हुसैन पर केजरीवाल बोले- आप का कोई दोषी है तो डबल सज़ा दो
- दिल्ली
- |
- |
- 27 Feb, 2020
दिल्ली हिंसा में तबाह हुए परिवारों को दिल्ली सरकार आर्थिक मदद करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए फ़रिश्ते योजना की घोषणा की है। इसके तहत पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद की जाएगी।

इंटेलीजेंस ब्यूरो के युवा अफ़सर अंकित शर्मा का शव नाले में मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। एक पक्ष के लोगों का कहना है कि ताहिर हुसैन के घर से लोगों पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गये और उनके समर्थकों ने ही अंकित की हत्या की है। अंकित के परिजनों ने भी ताहिर हुसैन पर ही अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। अंकित का शव मिलने के बाद उनके पिता रविंदर शर्मा ने कहा था कि अंकित को जमकर पीटने के बाद गोली भी मारी गई है।