दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली दंगों में अपनी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे दंगा भड़काने के आरोपों पर सफ़ाई दी है। उन्होंने कहा कि चाहे वह कोई भी हो हिंसा भड़काने वाले को छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने तो यहाँ तक कहा कि यदि कोई आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता उसमें लिप्त पाया जाता है तो उसे दोगुनी सज़ा मिले। हिंसा में 34 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 250 घायल हुए हैं।