जेएनयू में कथित रूप से नॉन वेज खाने को लेकर छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में एबीवीपी ने सोमवार को अपना पक्ष रखा है। एबीवीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एबीवीपी को नॉन वेज खाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि रविवार को कॉलेज के हॉस्टल में रखी गई राम नवमी की पूजा को ना होने देने की साजिश रची गई थी।
नॉन वेज खाने से हमें आपत्ति नहीं, वामपंथी छात्रों ने पीटा: एबीवीपी
- दिल्ली
- |
- 11 Apr, 2022
एबीवीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि वामपंथी संगठनों को हिंदू त्योहारों को मनाए जाने पर आपत्ति थी।

रोहित कुमार ने कहा कि वामपंथी संगठनों को हिंदू त्योहारों को मनाए जाने पर आपत्ति थी। उन्होंने कहा कि जेएनयू के कई हॉस्टल में रविवार को चिकन बना था।