जेएनयू में रविवार रात को हुई बर्बरता के ख़िलाफ़ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। मुंबई से लेकर हैदराबाद और बेंगलुरू तक इस बर्बरता के ख़िलाफ़ छात्रों ने आवाज़ उठाई है। नक़ाब पहने गुंडों ने रविवार रात को जेएनयू कैंपस में जमकर उत्पात मचाया था। इस हिंसा में 30 लोगों के घायल होने की ख़बर है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलिस के संरक्षण में यह गुंडागर्दी की गई और देश भर के विश्वविद्यालयों में जो रहा है, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।