राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उस तारीख से होगी जिस दिन वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे। सक्सेना हाल तक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष थे। विनय कुमार सक्सेना को इस पद पर नियुक्ति की यह ख़बर तब आई है जब अनिल बैजल ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए पद से कुछ दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था।