राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम आला नेताओं की 4 घंटे तक बैठक हुई। राष्ट्रपति के चुनाव जुलाई में होने हैं और बीजेपी के साथ ही विपक्ष भी अपना उम्मीदवार तय करने को लेकर सियासी कसरत कर रहा है।
राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी ने की अहम बैठक; एकजुट होगा विपक्ष?
- राजनीति
- |
- 24 May, 2022
राष्ट्रपति के चुनाव में बीजेपी क्या एनडीए के उम्मीदवार को जीत दिला पाएगी। एनडीए के साथ ही विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर भी सियासी कसरत जारी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
बीजेपी की इस अहम बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ जून में होने वाले 57 राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।