ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मामले में वाराणसी की जिला अदालत मंगलवार को फैसला सुनाएगी। सोमवार को जिला अदालत में सुनवाई के बाद जिला जज अजय कृष्ण ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।
ज्ञानवापी मामला: आज आएगा वाराणसी की अदालत का फैसला
- उत्तर प्रदेश
- |
- 24 May, 2022
देखना होगा कि वाराणसी की जिला अदालत ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मामले में क्या फैसला सुनाती है?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को जिला जज को ट्रांसफर किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि मस्जिद की अंजुमन इंतजामिया कमेटी की ओर से दायर याचिका पर प्राथमिकता के आधार पर फैसला किया जाए। बता दें कि हिंदू महिलाओं ने मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर स्थित मां श्रृंगार गौरी की छवि की पूजा करने की अनुमति मांगी थी जिसे मुसलिम पक्ष ने चुनौती दी थी।