पाकिस्तान के पूर्व वजीर-ए-आजम इमरान खान की कयादत वाली पीटीआई 25 मई को इसलामाबाद में बड़ा जलसा करने जा रही है। इसे लेकर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और पुलिस अलर्ट है और पीटीआई के कार्यकर्ताओं को पकड़ कर घरों में ही बंद किया जा रहा है। लाहौर सहित कई इलाकों से पीटीआई के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई है।
इमरान खान के इसलामाबाद मार्च को लेकर सियासी माहौल गर्म
- दुनिया
- |
- 25 May, 2022
क्या इमरान खान शहबाज शरीफ सरकार पर जल्दी चुनाव कराने के लिए दबाव बना पाएंगे?

पीटीआई के नेताओं ने शहबाज शरीफ सरकार को फासीवादी सरकार बताया है।
बता दें कि इमरान खान की हुकूमत के गिरने के बाद से ही पीटीआई पूरे पाकिस्तान में बड़ी-बड़ी रैलियां कर रही है। इन रैलियों में इमरान खान अमेरिका के इशारे पर उनकी हुकूमत को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हैं।