दिल्ली में ऑड-ईवन के फ़ॉर्मूले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। केजरीवाल सरकार जहां इसे दिल्ली की जनता के लिए ज़रूरी बता रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए कुछ नहीं किया और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए वही जिम्मेदार है।
ऑड-ईवन: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने तोड़ा नियम, कटा चालान
- दिल्ली
- |
- |
- 4 Nov, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय गोयल ने ऑड-ईवन का फ़ॉर्मूला लागू होने के पहले ही दिन इसे तोड़ दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय गोयल ने ऑड-ईवन का फ़ॉर्मूला लागू होने के पहले ही दिन इसे तोड़ दिया। गोयल ईवन नंबर वाली अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर निकले और उन्होंने इस बारे में पहले ही बता दिया था कि वह अपना विरोध दर्ज करायेंगे। गोयल ने कहा है कि ऑड-ईवन से पिछली बार कुछ फायदा नहीं हुआ था और यह महज चुनावी नाटक है।