कोचिंग सेंटर में पानी भरने से हुई तीन छात्रों की मौत के मामले पर राजनीति हो रही है। भाजपा जहां आप को घेरने की फिराक है, वहां आप वाले भाजपा के पुराने काम का हिसाब नहीं मांग पा रही है। न ही वो एमसीडी के अफसरों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है। ओल्ड राजेंद्र नगर में अधिकांश कोचिंग सेंटर अवैध निर्माण कर बनाई गईं बिल्डिंगों में चल रहे हैं। ये बिल्डिंगे नई नहीं हैं और न ही पांच साल पुरानी हैं। अधिकांश भाजपा के समय की एमसीडी की है। लेकिन एमसीडी से कोई पूछताछ नहीं की जा रही है। सारा मामला अब लीपापोता जा रहा है।
यूपीएससी कोचिंग सेंटरः MCD के बड़े अफसरों पर एक्शन कब, राजनीति तेज
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी के तीन छात्रों की मौत पर राजनीति तेज हो गई है लेकिन इस मामले में एमसीडी से कोई जवाब तलब नहीं किया जा रहा है। भाजपा का लंबे समय से एमसीडी में कब्जा रहा है। अधिकांश अवैध बिल्डिंगें भाजपा के शासनकाल में बनी हैं। वो इस मामले का राजनीतिककरण इसे सिर्फ आप के खिलाफ निन्दा अभियान बनाना चाहती है लेकिन खुद की जवाबदेही से बचना चाहती है।
