दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दंगों के दौरान मारे गये इंटेलीजेंस ब्यूरो के अफ़सर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है। इस शख़्स का नाम सलमान उर्फ हसीन बताया गया है और वह दिल्ली के ही नंद नगरी इलाक़े का रहने वाला है। पुलिस सलमान की तलाश में काफ़ी दिनों से जुटी थी। लेकिन सलमान से पुलिस को जितनी जानकारी मिली है, उससे अंकित की हत्या का ताहिर हुसैन से संबंध जुड़ता नहीं दिखता।
दिल्ली दंगा: अंकित की हत्या में सलमान गिरफ़्तार, ताहिर से रिश्ते पर सस्पेंस
- दिल्ली
- |
- |
- 13 Mar, 2020
सलमान अपनी बातचीत में इस बात को कबूल करता है कि उसने भीड़ के साथ मिलकर अंकित की हत्या की है। लेकिन अंकित की हत्या किस मक़सद से की गई, यह पता नहीं चल सका है।

अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अफ़सर ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘सलमान एक कथित अपराधी के लिये काम करता है। हमने उनकी फ़ोन कॉल को इंटरसेप्ट किया और सलमान के नंबर को भी टेक्निकल सर्विलांस पर डाल दिया। इसमें सलमान फ़ोन पर बात कर रहा है कि उसने और भीड़ ने किस तरह एक शख़्स की हत्या की।’