दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की दो महिला डॉक्टर्स पर बुधवार शाम को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला डॉक्टर्स किराने का सामान ख़रीदने के लिये बाहर निकली थीं। डॉक्टर्स दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाक़े की एक मार्केट में गई थीं। यहां पर एक आदमी उनसे भिड़ गया और वे घर से बाहर क्यों निकलीं, इसे लेकर उनसे बहस करने लगा।
कोरोना: सामान ख़रीदने निकलीं सफदरजंग की लेडी डॉक्टर्स पर हमला
- दिल्ली
- |
- |
- 9 Apr, 2020
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की दो महिला डॉक्टर्स पर बुधवार शाम को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला डॉक्टर्स किराने का सामान ख़रीदने के लिये बाहर निकली थीं।

आरोप है कि इस शख़्स ने दोनों लेडी डॉक्टर्स को परेशान किया और कहा कि उनके यहां होने से कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का ख़तरा है। जब लेडी डॉक्टर्स ने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया।