दिल्ली पुलिस ने जामा मसजिद में 10 जून के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के दो निष्कासित नेताओं- नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थी। दोनों नेताओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और इसी मामले में उनपर कार्रवाई की मांग जामा मसजिद पर प्रदर्शन करने वाले लोगों ने की थी।