इनकम टैक्स विभाग के अफ़सरों ने मंगलवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित उनके घर पर पूछताछ की। वाड्रा पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने सहयोगी संजय भंडारी को यूपीए के शासनकाल में मिली डिफ़ेंस और पेट्रोलियम डील को लेकर मोटी रिश्वत ली है और इससे लंदन में संपत्ति ख़रीदी है।
बेनामी संपत्ति के मामले में लगातार दूसरे दिन वाड्रा से पूछताछ
- दिल्ली
- |
- 5 Jan, 2021
इनकम टैक्स विभाग के अफ़सरों ने मंगलवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित उनके घर पर पूछताछ की।

इंडिया टुडे के मुताबिक़, इनकम टैक्स विभाग के अफ़सर वाड्रा के दिए बयानों से संतुष्ट नहीं हैं और उनसे कुछ और दस्तावेज़ों की मांग की गई है। यह भी पता चला है कि रॉबर्ट वाड्रा से अफ़सरों ने कथित बीकानेर ज़मीन घोटाले, फ़रीदाबाद ज़मीन घोटाले और लंदन की प्रॉपर्टी को लेकर पूछताछ की है।
वाड्रा पर आरोप हैं कि उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी राजस्थान के बीकानेर में हुए ज़मीन घोटाले में शामिल है। जांच एजेंसियों का कहना है कि स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी ने बीकानेर में 69.55 हेक्टेयर ज़मीन 72 लाख रुपये में ख़रीदी और इसे 5.15 करोड़ में बेच दिया। इससे उन्हें 4.43 करोड़ का फ़ायदा हुआ। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में ज़मीन आवंटन में फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया था।