शुक्रवार को दिनभर चले घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा देर रात को वापस अपने घर पहुंच गए। बग्गा को द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्धा त्रिपाठी के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वह तजिंदर पाल सिंह बग्गा और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए क्योंकि बग्गा के वकील की दलील थी कि बीजेपी नेता को इस बात का डर है कि उनके साथ ऐसी घटना फिर से हो सकती है।
देर रात घर पहुंचे बग्गा, समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
- दिल्ली
- |
- 7 May, 2022
तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर जहां तीन राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गईं वहीं बीजेपी और आम आदमी पार्टी भी इस मामले में भिड़ गए।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके घर तक छोड़ा। जहां बग्गा के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।