शुक्रवार को दिनभर चले घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा देर रात को वापस अपने घर पहुंच गए। बग्गा को द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्धा त्रिपाठी के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि वह तजिंदर पाल सिंह बग्गा और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए क्योंकि बग्गा के वकील की दलील थी कि बीजेपी नेता को इस बात का डर है कि उनके साथ ऐसी घटना फिर से हो सकती है।