महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी के मामले में महाराष्ट्र सरकार को मुंबई की सेशंस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सेशंस कोर्ट ने नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत देते हुए अपने आदेश में लिखा है कि राणा दंपति पर मुंबई पुलिस के द्वारा राजद्रोह की धारा लगाना पूरी तरह से गलत है।
नवनीत राणा और रवि राणा पर राजद्रोह लगाना गलत: सेशंस कोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 6 May, 2022

नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के मामले में सेशंस कोर्ट की टिप्पणी के बाद क्या बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर हमला तेज करेगी?
नवनीत और रवि राणा ने कोई ऐसा काम नहीं किया था और ना ही कोई हथियार लाने के लिए किसी को उकसाया था जिसके चलते उन पर यह धारा लगाई जाए।
मुंबई पुलिस के द्वारा लगाई गई राजद्रोह की धारा पर अब बीजेपी ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और मुंबई पुलिस को महाराष्ट्र सरकार का मोहरा बता दिया है।
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी हनुमान चालीसा विवाद में हुई थी।