हफ़्ते भर पहले की ही बात है जब दिल्ली-हरियाणा के गांवों से निकलने वाले युवा रेसलर्स सेलेब्रिटी पहलवान सुशील कुमार के जैसा बनने का सपना देखा करते थे। लेकिन बीती 4 मई को हुए एक वाकये के बाद से ही पहलवान सुशील कुमार कहीं छुपे हुए हैं। पहलवानी के अखाड़ों के कोच कहते हैं कि इस वाकये के बाद सुशील कुमार के साथ ही कुश्ती जैसे गांवों के खेल की भी छवि ख़राब हुई है क्योंकि ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले सुशील कुमार इस खेल के ब्रांड एबेंसडर की तरह थे।
हत्या के मामले में फंसे सेलेब्रिटी पहलवान सुशील कुमार, तलाश जारी
- दिल्ली
- |
- 15 May, 2021
4 मई की रात को दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के युवा रेसलर सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई।

क्या हुआ था 4 मई को?
4 मई की रात को दिल्ली के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में 23 साल के युवा रेसलर सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई। मामले में आरोप लगा है सुशील कुमार पर। उस दिन के बाद से ही सुशील अपने साथियों के साथ ग़ायब हैं। सुशील की तलाश में दिल्ली पुलिस उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है क्योंकि पुलिस को पता चला है कि सुशील उत्तराखंड में कहीं छिपा हुआ है। पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए सुशील के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।