पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को एलान किया कि उनकी सरकार मलेरकोटला को राज्य का 23 वां जिला बनाएगी। कैप्टन जिस राज्य के मुख्यमंत्री हैं, वहां के बारे में वह फ़ैसला ले सकते हैं लेकिन उनके इस एलान से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न जाने क्या दिक्कत हुई कि उन्होंने इसे कैप्टन की पार्टी कांग्रेस से जोड़ दिया और कहा कि मलेरकोटला को जिला बनाया जाना इस पार्टी की विभाजनकारी नीति का परिचायक है।
पंजाब में मलेरकोटला को जिला बनाने से योगी को क्या दिक्कत है?
- पंजाब
- |
- 15 May, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को एलान किया कि उनकी सरकार मलेरकोटला को राज्य का 23 वां जिला बनाएगी।

योगी ने आगे कहा कि मत और मजहब के आधार पर किसी प्रकार का विभेद भारत के संविधान की मूल भावना के विपरीत है। जबकि कांग्रेस ने मलेरकोटला को जिला बनाने का वादा किया था और उसने इस वादे को निभाया है।