ऐसे समय जब कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है और रोज़ाना संक्रमण के डेढ़ लाख से ज़्यादा मामले पिछले 24 घंटे में आए, सुप्रीम कोर्ट भी इससे अछूता नहीं रहा। इसके आधे से ज़्यादा कर्मचारी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इसे देखते हुए मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पूरे अदालत परिसर को सैनिटाइज़ किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट के आधे कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
- दिल्ली
- |
- 12 Apr, 2021
ऐसे समय जब कोरोना संक्रमण विकराल रूप ले चुका है और रोज़ाना संक्रमण के डेढ़ लाख से ज़्यादा मामले पिछले 24 घंटे में आए, सुप्रीम कोर्ट भी इससे अछूता नहीं रहा। इसके आधे से ज़्यादा कर्मचारी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

एक जज ने 'एनडीटीवी' से कहा कि उनके स्टाफ़ और ज़्यादातर लॉ क्लर्क को कोरोना संक्रमण हो गया है। कुछ जज पहले भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन वे स्वस्थ हो चुके हैं।