दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में लगे आरोपों से बरी कर दिया है। सुनंदा पुष्कर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के होटल लीला पैलेस में हुई थी। वह कमरे में मृत पाई गई थीं।
सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में थरूर बरी, बोले- साढ़े सात साल तक झेला उत्पीड़न
- दिल्ली
- |
- 18 Aug, 2021
सुनंदा पुष्कर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के होटल लीला पैलेस में हुई थी। वह कमरे में मृत पाई गई थीं।

अदालत ने थरूर के ख़िलाफ़ आरोप तय करने से भी इनकार कर दिया। थरूर ने इस फ़ैसले पर अदालत का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि बीते साढ़े सात साल बेहद उत्पीड़न भरे रहे।
सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने संकेत दिया था कि नींद की गोलियों का ओवरडोज उनकी मौत का कारण हो सकता है। हालांकि रिपोर्ट से यह नहीं पता चला था कि उनकी मौत कैसे हुई और यह आत्महत्या थी या नहीं। उनके पूरे शरीर पर चोट के कई निशान थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की थी।