अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान की हुकूमत कायम होने के बाद भारत में भी माहौल बेहद गर्म है। तालिबान के समर्थन में बयान देने वालों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तकरार हो रही है। उत्तर प्रदेश की संभल सीट से एसपी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क़ ने तालिबान के कब्जे की तुलना भारत के आज़ादी के आंदोलन से की है।
तालिबान पर बयान को लेकर एसपी सांसद बर्क़ के ख़िलाफ़ देशद्रोह का केस दर्ज
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 18 Aug, 2021
संभल के एसपी चरकेश मिश्रा ने कहा कि राजेश सिंघल की शिकायत पर बर्क़ के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया है।

इस बयान को लेकर बर्क़ के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
संभल के एसपी चरकेश मिश्रा ने कहा कि राजेश सिंघल की शिकायत पर यह मुक़दमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तालिबान भारत सरकार के द्वारा घोषित एक आतंकवादी संगठन है और इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं।