प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने सोमवार को विवादित टिप्पणी की है।
झारखंड से आने वाले सुबोध कांत सहाय ने अपनी टिप्पणी में कहा, “मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया। हुड्डा साहब गांव की भाषा में समझा रहे थे। हिटलर ने भी ऐसी एक संस्था बनाई थी उसका नाम था खाकी। सेना के बीच में इस संस्था को बनाया गया था।” इससे आगे सुबोध कांत सहाय ने विवादित टिप्पणी की।
सुबोध कांत सहाय ने यह टिप्पणी कांग्रेस की ओर से जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ आयोजित सत्याग्रह में की। सहाय के बयान पर विवाद होते ही कांग्रेस ने तुरंत ट्वीट कर इस टिप्पणी से अपना किनारा कर लिया।
कुछ दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के एक और नेता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी ने उन पर हमला बोल दिया था।
सुबोध कांत सहाय के बयान पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, दिल्ली बीजेपी के नेता सरदार आरपी सिंह सहित कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि कांग्रेस ने जांच एजेंसी ईडी के द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समन किए जाने और अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में मोर्चा खोला हुआ है। इसे लेकर राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है।
पार्टी सहमत नहीं
सहाय की इस टिप्पणी पर विवाद होने के बाद पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ती रहेगी लेकिन प्रधानमंत्री के प्रति प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से पार्टी सहमत नहीं है।
युवाओं के द्वारा अग्निपथ योजना के जोरदार विरोध के बीच कांग्रेस भी इसके खिलाफ आवाज उठा रही है। बीते दिनों इस योजना के विरोध में बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल सहित कई राज्यों में जमकर हिंसा हुई थी और युवाओं ने केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की अपील की थी। कांग्रेस ने रविवार को इस योजना के खिलाफ जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया था और सोमवार को भी उसने आवाज उठाई। कांग्रेस का कहना है कि यह योजना पूरी तरह युवाओं के खिलाफ है और इससे सेना को नुकसान होगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार को कृषि कानूनों की तरह ही अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा।
राजनीतिक मर्यादा भूलते नेता
बीजेपी आरोप लगाती रही है कि विपक्षी नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणियां करते रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए जर्सी गाय, राहुल गांधी के लिए बछड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के लिए 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड और तमाम तरह के विवादित बयान दे चुके हैं।
राजनीतिक विचारधारा जरूर अलग हो सकती है लेकिन भाषा का स्तर कभी नहीं गिरना चाहिए, इस बात को तमाम राजनीतिक दल और उनके नेता कहते हैं लेकिन मंच से बोलते वक्त वे खुद ही इस बात को सूली पर टांग देते हैं और अक्सर इस तरह की विवादित टिप्पणियां सामने आती हैं।
अपनी राय बतायें