सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस अनुरोध को मान लिया है कि आज रविवार को उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी। लेकिन आगे किस तारीख को यह पूछताछ होगी, सीबीआई ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। नई तारीख का फैसला सीबीआई डायरेक्टर करेंगे।
सिसोदिया का अनुरोध CBI ने माना, पूछताछ की नई तारीख तय नहीं
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज रविवार को पूछताछ से मोहलत दे दी। हालांकि सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। उन्हें 11 बजे सीबीआई दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंचना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे हैं। बाद में सीबीआई डायरेक्टर ने उन्हें आज रविवार की पूछताछ से छूट दे दी।
