शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को आरोप लगाया कि शिवसेना के नाम और 'धनुष और तीर' के निशान को "खरीदने" के लिए ₹2,000 करोड़ का लेन-देन हुआ है। महाराष्ट्र की यह राजनीतिक लड़ाई जल्द ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वाली है। उद्धव ठाकरे ने कल शनिवार को पार्टी की बैठक में कहा था कि वो इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। उद्धव ने कहा था पीएम मोदी और उनके गुलाम चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और निशान हमसे छीना है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताएं कि हमारा नाम और निशान चोरी कर लिया गया है।
शिवसेना के नाम और निशान पर 2000 करोड़ की डीलः संजय राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि शिवसेना का नाम और सिंबल एकनाथ शिंदे गुट को देने में 2000 करोड़ की डील हुई है। शीघ्र ही वो इस मामले में और खुलासा करेंगे।
