दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 25 मरीज़ों की मौत हो गई है। अस्पताल ने ही आज सुबह यह बयान जारी किया है। इसने साफ़ कहा है कि सिर्फ़ दो घंटे के लिए ही उसके पास ऑक्सीजन है। अस्पताल ने कहा है कि 60 और मरीज़ ख़तरे में हैं और तुरत इंतज़ाम किए जाने की ज़रूरत है।
कोरोना: गंगा राम अस्पताल में 24 घंटे में 25 मरीज़ों की मौत
- दिल्ली
- |
- |
- 23 Apr, 2021
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 25 मरीज़ों की मौत हो गई है। अस्पताल ने ही आज सुबह यह बयान जारी किया है।

अस्पताल की तरफ़ से जो बयान जारी किया गया है उसमें साफ़ तौर पर तो यह नहीं कहा गया है कि ये 24 घंटे में ये मौतें किन वजहों से हुई, लेकिन इसमें यह ज़रूर कहा गया है कि वेंटिलेटर प्रभावी रूप से काम नहीं कर पा रहा है। मरने वालों को 'सबसे ज़्यादा बीमार' बताया गया है। बयान में यह भी कहा गया है कि अब आईसीयू और इमरजेंसी में मैनुअल वेंटिलेटर का सहारा लिया जा रहा है। ऑक्सीजन कम पड़ने के बीच ही कई और मरीज़ों की जान ख़तरे में होना बताया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के चेयरमैन डीएस राणा ने कहा, 'हम मरीजों को जीवित रखने के लिए मैनुअल वेंटिलेशन कर रहे हैं। मुझे बताया गया है कि ऑक्सीजन दिल्ली की सीमा तक पहुँच गयी है, यहाँ जल्द ही पहुँच जानी चाहिए।' एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सुबह क़रीब पौने दस बजे ऑक्सीजन का टैंकर अस्पताल में पहुँच गया। बता दें कि अस्पताल में क़रीब 500 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है।