दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 25 मरीज़ों की मौत हो गई है। अस्पताल ने ही आज सुबह यह बयान जारी किया है। इसने साफ़ कहा है कि सिर्फ़ दो घंटे के लिए ही उसके पास ऑक्सीजन है। अस्पताल ने कहा है कि 60 और मरीज़ ख़तरे में हैं और तुरत इंतज़ाम किए जाने की ज़रूरत है।