दिल्ली में बेतहाशा बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच सर गंगा राम अस्पताल में कम से कम 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 32 को हल्के लक्षण हैं और उन्हें घर पर आइसोलेशन में रखा गया है जबकि 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी।