देश भर में शनिवार से दुकानें खोले जाने के केंद्र सरकार के आदेश को दिल्ली सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह पहले ताज़ा हालात की समीक्षा करेगी और उसके बाद ही कोई फ़ैसला लेगी। दिल्ली में देश भर में सबसे ज़्यादा 95 कंटेनमेंट जोन हैं और इन जगहों से वायरस के फैलने का ख़तरा बहुत ज़्यादा है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार केंद्र के आदेश को मानने से हिचक रही थी लेकिन अब उसने इसे मान लिया है।