दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हमने दंगाइयों के पेट्रोल बम का इस्तेमाल करने, पत्थरबाज़ी करने की घटनाएं सुनीं। हमने यह भी सुना कि दंगाइयों ने देसी कट्टों का, चाकू, लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया। लेकिन अब दंगाइयों द्वारा एक ऐसे तरीक़े का इस्तेमाल किया गया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह ऐसा तरीक़ा है जिसका इस्तेमाल भारत में हुए दंगों के दौरान शायद ही पहले कभी किया गया हो।
दिल्ली: क्या प्रोफ़ेशनल थे दंगाई?, सुरक्षा बलों के जवानों की तरह दी गई थी ट्रेनिंग!
- दिल्ली
- |
- |
- 28 Feb, 2020
दिल्ली में दंगों के दौरान दंगाई रस्सी से एक स्कूल में उतरे और उसे तहस-नहस कर दिया। तो क्या उन्हें इसकी ट्रेनिंग दी गई थी और क्या वे प्रोफ़ेशनल थे?

दंगाइयों ने इस तरीक़े का इस्तेमाल करावल नगर के दंगाग्रस्त इलाक़े शिव विहार में स्थित डीआरपी कॉन्वेंट स्कूल में किया। तरीक़ा यह है कि स्कूल में उतरने के लिये दंगाइयों ने स्कूल की इमारत से सटी एक बिल्डिंग का सहारा लिया। चार या पांच मंजिला इस बिल्डिंग की छत पर रस्सी बांधी गई थी। स्थानीय लोगों ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि इसके सहारे दंगाई स्कूल में उतरे। ऐसा कभी नहीं सुना गया कि दंगों में शामिल उपद्रवियों ने इस तरह रस्सी का सहारा लिया हो।