अगर इंदिरा गाँधी के बाद देश में सबसे मज़बूत इरादों वाली महिला राजनीतिज्ञ का नाम ढूंढा जाए तो एक ही नाम ज़हन में आएगा और वह है शीला दीक्षित का। दिल्ली को दुनिया के आधुनिक शहरों की श्रेणी में लाने का श्रेय रखने वाली शीला दीक्षित अपने मज़बूत इरादों के साथ ही लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनीं। देश की कोई भी महिला राजनीतिज्ञ अभी तक उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर पाने की स्थिति में नहीं आ पायी। उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व, दूर-दृष्टि और पक्के इरादों से सभी को पीछे छोड़ते हुए अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया।