एयर इंडिया की फ्लाइट में एक सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि उसने बुजुर्ग महिला पर पेशाब नहीं की थी, बल्कि उस महिला ने ही खुद पर पेशाब की थी। शंकर मिश्रा का यह दावा दिल्ली पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के अनुरोध पर सत्र अदालत के नोटिस के जवाब में आया है। आजे पहले आरोपी ने कभी ऐसा दावा नहीं किया था।