loader
प्रतीकात्मक तस्वीर।

विमान में पेशाब: पीड़ित महिला बोली- झूठ बोल रहा है आरोपी 

एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब मामले में पीड़ित महिला ने आरोपी शंकर मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है। पीड़ित महिला सहयात्री ने कहा है कि इस मामले में शंकर मिश्रा ने जो बयान दिया है वह पूरी तरह झूठ और मनगढ़ंत है। 

बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को अदालत से कहा था कि उसने महिला पर पेशाब नहीं की थी बल्कि महिला सहयात्री ने खुद पर पेशाब की थी।

महिला सहयात्री ने कहा कि शंकर मिश्रा ने अपनी जमानत अर्जी के लिए दायर याचिका में जो बातें कही हैं, वह पूरी तरह विरोधाभासी हैं। महिला ने कहा है कि इस घृणित काम पर पछतावा होने के बजाय आरोपी उसे और परेशान करने के इरादे से झूठी बातें फैला रहा है। 

ताज़ा ख़बरें

शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर के दौरान महिला सहयात्री के साथ यह बदसलूकी की थी। महिला सहयात्री की उम्र 70 साल है। इस मामले को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। 

शंकर मिश्रा को बीते हफ्ते दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस भी जारी किया था। शंकर मिश्रा मुंबई का रहने वाला है। अदालत ने उसे पिछले हफ्ते 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।

वकील ने उठाए सवाल

शंकर मिश्रा के वकील ने कहा है कि इस मामले में कोई गवाह भी नहीं है और यह मामला तभी सामने आया जब पीड़ित महिला ने उसके साथ ऐसी घटना होने का दावा किया। शंकर मिश्रा के वकील ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पीड़ित महिला 9A सीट पर बैठी थी और उनके बगल में एक और महिला बैठी हुई थीं। पीड़ित महिला का दावा है कि शंकर मिश्रा ने इस तरह से पेशाब की कि इससे उनके बगल वाली महिला पर कोई असर नहीं पड़ा। 

वकील ने सवाल उठाया कि आखिर यह कैसे संभव है कि बगल में बैठी हुई दूसरी महिला इस घटना से नाराज नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं उनका कोई मतलब नहीं है।

इस मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा था कि शंकर मिश्रा के द्वारा किया गया कृत्य बेहद घृणित है। अदालत ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। 

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त शोर होने के बाद शंकर मिश्रा की कंपनी वेल्स फ़ार्गो ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। मिश्रा वेल्स फ़ार्गो कंपनी में इंडिया चैप्टर के वाइस प्रेसीडेंट के पद पर काम कर रहा था। इस कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। 

दिल्ली से और खबरें

खबरों के मुताबिक, शंकर मिश्रा ने महिला से यात्री पर पेशाब करने के लिए माफी मांगी थी और उनसे गुहार लगाई थी कि वह इसकी जानकारी पुलिस में ना दें। पीड़ित महिला ने एफआईआर में बताया था कि इस घटना के बाद जब मिश्रा को उनके सामने लाया गया तो उसने रोना शुरू कर दिया और माफी मांगने लगा। महिला ने कहा था कि उस दौरान एयर इंडिया के क्रू का बर्ताव पूरी तरह अनप्रोफेशनल था।

इस संबंध में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के अफसरों और केबिन क्रू को नोटिस जारी किया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दिल्ली से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें