दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार दोपहर को पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 पुलिस अधिकारी चोटिल हुए हैं। इनमें एक एडिशनल डीसीपी और दो एसएचओ भी शामिल हैं। इसके अलावा 8 वकीलों को भी चोट आई है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा में 12 बाइकों, 1 पुलिस जिप्सी और 8 जेल वाहनों को नुक़सान पहुंचा है। मामले की जाँच के लिए विशेष पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में टीम बना दी गई है।