कर्नाटक की राजनीति में एक नया और बड़ा मोड़ आ सकता है। वहाँ की मौजूदा सरकार और उसके मुख्य मंत्री बी. एस. येदियुरप्पा पर बेहद गंभीर आरोप लग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और येदियुरप्पा ने 15 विधायकों पर दबाव डाल कर उनसे जबरन इस्तीफ़ा लिखवाया था। इसके बाद ही कर्नाटक की एच. डी. कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी और बीजेपी की सरकार बनी थी।